पटना ब्यूरो
पटना: डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर के द्वारा केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कांग्रेस पर हमला किया है। शनिवार को उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय पर लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया। गरीबों को एक लाख 70 हजार करोड़ का राहत पैकेज दिया और जनता के सभी वर्गों ने कठिनाइयों के बावजूद संक्रमण रोकने के दिशा-निर्देशों का पालन किया। दुनिया कोरोना को हराने में भारत के प्रयासों की सराहना कर रही है। दूसरी तरफ सोनिया गांधी को यह नहीं दिखता कि जिस महामारी से अमेरिका में 50 हजार और इटली में 25 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, वहां 130 करोड़ लोगों के भारत में मृत्यु के आंकड़े अब भी 800 के नीचे हैं। कोरोना काल में जान बचाने की जिम्मेदारी निभाने के बाद सरकार अर्थव्यवस्था का जहान बचाने में भी सफल होगी।
उन्होंने यह भी लिखा कि कांग्रेस नौकरी जाने के अतिरंजित आंकड़े पेशकर देश का मनोबल तोड़ना चाहती है, जबकि लाकडाउन के दौरान आईटी और ई-कामर्स कंपनियों में लाखों नौकरियां पैदा हो रही हैं। मजदूरों को अपने गांव के पास काम के अवसर मिल रहे हैं। चार राज्यों में सिमटी कांग्रेस को गरीबों-युवाओं की नहीं, अपनी बेरोजगारी ज्यादा सता रही है।