PATNA : बिहार में जाति गणना का दूसरे चरण शुरू हो गया है। ऐसे में आपको बता दें कि पटना जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह आज जातीय गणना कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मिडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जिले के कुल 45 चार्ज द्वारा अबतक कुल 65000 परिवार की गणना पूर्ण की गई है। साथ ही साथ 15 मई तक जातीय गणना कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
वहीं सरकार ने जाति गणना के लिए सरकार ने जातियों का कोड जारी किया है। इसी आधार पर परिवार के प्रधान का कोड, लिंग का कोड, वैवाहिक कोड, धर्म का कोड, शैक्षणिक योग्यता का कोड और रोजगार संबंधी क्रियाकलाप का कोड और जमीन की उपलब्धता यानी सब जानकारी कोड के सहारे ही लिये जायेंगे। बता दें जाति गणना का पहला चरण सात जनवरी से 21 जनवरी तक चला था।
जिसमें मकानों की गिनती के साथ साथ नंबर दिया गया था। जाति गणना के लिए जातियों का जो कोड तैयार किया गया है, उसमें 214 प्रकार की जातियों के नाम और उनके सामने कोड अंकित किया गया है। बिहार के बाहर के निवासियों के लिए 215 कोड निर्धारित किया गया है। साथ ही साथ सामान्य प्रशासन विभाग ने जातीय गणना को लेकर राज्य के सभी 38 जिलाधिकारी, जो कि इसके लिए नोडल अधिकारी भी हैं, उनके साथ समीक्षा की है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट