PATNA: राजधानी के फ्लैटों में पहले रेकी करते थे और उसके बाद फ्लैटों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के चार शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार लगातार राजधानी में बढ़ रहे चोरी की वारदातों से पटना पुलिस के लिए चुनौती का सबब बन गया था।
जिसके बाद पुलिस ने पैनी निगाह रखते हुए इन शातिरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आए शातिर चोरों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। जिनके पास से लाखों रुपए के चोरी की गई सोने चांदी के जेवरात के साथ-साथ नगद रुपए बरामद किए गए है।
इनके पास से एक हथियार और कई जिंदा कारतूस के साथ कई सामानों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इन शातिर चोरों से पुलिस की पूछताछ जारी है। पटना के बुद्धा कॉलनी थाना क्षेत्र सहित पटना के गई अलग अलग जगह चोरी की घटना को अंजाम देता था यह गिरोह।
पुलिस सूत्रों की माने तो महिला का मुख्य किरदार चोरी के सामानों को ठिकाने लगाने का है। गिरफ्तार महिला पटना सिटी इलाके की रहने वाली बताई जा रही है। वहीं तीनों शातिर चोर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट