PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में हाजीपुर से आई एक महिला मरीज के परिजनों के साथ हॉस्पिटल में मारपीट की गई है। बता दें मामला सत्यम हॉस्पिटल का है जहां किडनी में स्टोन की शिकायत के बाद एक महिला को इस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।लेकिन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई ।
जिसके बाद से ही परिजनों का आरोप है कि ,हॉस्पिटल प्रबंधन जानबूझकर मौत होने के बावजूद पैसे के लिए महिला का इलाज करता रहा है। वहीं बाद में परिजनों ने हंगामा किया और जब इसे हत्या बताया तो हॉस्पिटल में रहने वाले असामाजिक तत्वों ने परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई।
इसके साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं इस पुरे मामले को लेकर हॉस्पिटल के कर्मचारी का कहना है कि, परिजनों ने ही पहले मारपीट शुरू की थी।यह पहला मौका नहीं है जब पटना में हॉस्पिटल में गुंडे इस तरीके से मारपीट हुई हो। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट