PATNA: अभी अभी पटना के राजीव नगर इलाके में स्कूल की मैजिक ने सिलिंडर से लदी भेंडर की गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि भेंडर की मौत घटना स्थल पर हो गई।
घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अंजता कॉलनी की है। जहां स्कूल की मैजिक वैन पर महिला गाड़ी ड्राईविंग सीख रही थी।
अनियंत्रित मैजिक वैन ने सीधे गैस विंडर को धक्का मारते हुए पूर्व विधान परिषद सदस्य इंदु सिंह के घर में गेट तोड़कर घुस गई। इस घटना में भेंडर की मौत हो गई । खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट