PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आज जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतें सुनी जा रही है. फरियादियों के शिकायतों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया जा रहा है. इस बीच एक महिला अपनी पीड़ा सुनाते-सुनाते फूट-फूटकर रोने लगी. दरअसल, महिला पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र से है. महिला ने जमीन का मामला बताते हुए कहा कि, उसके देवर ने उसके घर पर कब्ज़ा कर लिया है. इतना ही नहीं देवर ने अपने ही भाई को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजवा दिया है.
महिला ने बताया कि, उसके देवर ने उसके घर पर कब्ज़ा कर लिया है. बार-बार देवर उसके घर को बेच देने की धमकी देता है. इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट भी करता है. वहीं, जब इस मामले की शिकायत के लिए महिला पुलिस के पास पहुंची तब पुलिस ने उसका केस लेने से मना कर दिया. वहीं, जब महिला एसपी के पास पहुंची तब उसका केस लिया गया.
लेकिन, कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. कुछ दिन पहले उसके देवर और अन्य अपराधियों ने घर पर हमला बोल दिया. इसके साथ ही उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. गनीमत रही कि महिला ने घर में CCTV लगा रखा था, जिसके कारण पूरा वाकया CCTV में रिकॉर्ड हो गया. वहीं, महिला का यह भी कहना था कि उसके पति को भी झूठे केस में जेल भेज दिया गया है.
जिसके बाद अब महिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंच गई है. महिला इस मामले में न्याय की मांग कर रही है. महिला अपने चार बच्चों के साथ जनता दरबार में अपने पति की रिहाई की मांग कर रही है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या कुछ एक्शन लिया जाता है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट