PATNA: इस तस्वीर को देखकर अगर मैं ये सवाल पूछू कि ये कहां की तस्वीर है तो झट से आपका जवाव आयोध्या आएंगा। लेकिन हम आपको बता दें कि यह तस्वीर आयोध्या की नहीं बल्कि बिहार के गया जिले की है जहां गांव के बच्चों ने मिलकर सूर्य मंदिर के तालाब की सीढ़ियों पर कुल 21 सौ से ज्यादा दिए जलाए।
दीये की रौशनी से पूरा इलाका जगमग हो उठा। बच्चों की मेहनत देखने आसपास के गांव के इलाकों से लोग पहुंचने लगे। हमें भी यह तस्वीर द एच डी न्यूज के सोशल मीडिया पर भेजी गई। पड़ताल के बाद बच्चों की मेहनत आप तक पहुंचाना हमारा फर्ज है। ऐसी तस्वीर आप भी अपने इलाके में दीओ से जगमग कर सकते है।
त्योहार का मौका है इससे न सिर्फ गांव के कुम्हार की दिए की बिक्री होगी। बल्कि आप जिस गांव में रहते हैं वो खुबसुरत के साथ आपके मन को सूकुन भी देगा। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान में तेजी आएगी। हर गांव खुबसुरत दिखता है।
बस नजरिया होना चाहिए। सोच बदलिए। अपने इलाके की चीजों को दुसरे से तुलना करने के बजाए ऐसा कर दिखाइये जो गया जिले के बच्चों ने कर दिखाया है। यह एकता का भी प्रतीक है जिससे साफ पता चलता है कि एकजुटता से जात पात ऊंच नीच का भेद कर समाज को तोड़ने वाले अंधकार की तरह दीये जलते है भाग जाएंगे।
प्रकाश पर्व दीपावली के मौके पर गया जिला के कोयरी गांव के बच्चों ने मिलकर दीपावली के शुभ अवसर पर सूर्य मंदिर के तालाब की सीढियों पर 21 सौ दिये जलाकर एक मिसाल कायम की है। इसके साथ ही लक्ष्मी पूजा का आयोजन धूम धाम से किया गया।
खुशी के इस मौके पर बच्चों के साथ बुजुर्गों में भी एक नई एनर्जी एक उमंग उत्साह के साथ देखा गया। गांव के बच्चों में सन्नी शर्मा, बंटू शर्मा, बालाजी, रिशु राज, मधु शर्मा, मोनू, अभिषेक, रौनक, रवि शंकर, हरेराम जैसे सैकड़ों बच्चे देश के भविष्य हैं। उनका उत्साह ऐसे ही बना रहे। पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद एवं अपने गांव की मिट्टी से ऐसे ही जुड़े रहने की अपील भी एच डी न्यूज करता है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट