PATNA: कहते हैं कि बुरे वक्त में पड़ोसी ही पड़ोसी के काम आता है। मगर पटना सिटी के भीतरी बेगम पुर में पांच जुलाई की आधी रात जो कुछ हुआ उसे देखकर- सुनकर सब यही कह रहे हैं कि भगवान ऐसा पड़ोसी किसी को न दे। दुश्मन को भी ऐसा पड़ोसी न मिले जो दिन के मामली विवाद को आधी रात सलटाने के लिए दबंगई करते हुए घर के सभी सदस्यों पर प्रहार करता है। पीड़ित पर घटना के 72 घंटे बाद भी सदमें में है।
पटना सिटी के चौक थाना में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। मामला अनुसंधान के दायरे में है। पीड़ित पक्ष की माने तो दिन में क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों में आपसी विवाद हुआ जो खत्म भी हो गया था। पर अचानक इस घटना के दो दिन बाद रात ११.३० को पड़ोसी रवि कुमार चौधरी अपने दो बेटों रोहित और राहुल के साथ पीड़ित पक्ष के घर में जबर्दस्ती घुसकर गाली गलौच करने लगते हैं। मना करने पर मेरे साथ (उम्र ६५ साल) मारपीट करने लगे और बोलने लगे के आज सबको खत्म करवा ही देता हुं।
ये बोलकर उसने किसी को कॉल किया और तुरंत ही २०से २५ की संख्या में लल्लू कुमार के साथ अपराधी टाईप के लोग हथियार के साथ मेरे घर के पीछे का गेट तोड़कर घर में घुस गए और घर में मौजूद सभी लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। इस क्रम में उन्होंने मेरी पत्नी, छोटे भाई की पत्नि और मेरी दोनो बहुओं के साथ गलत हरकत करनी शुरू की। उनके विरोध करने पर उन्हें भी बुरी तरह मारा।
इस क्रम में मेरी छोटी बहु के सर को पिस्टल के बट से वार कर के बुरी तरह जख्मी कर दिया। बाद में उसे ९ टांके भी लगे। बाद में जब आस पड़ोस के लोग जुटने लगे तो वे भागे और जाते हुए धमकी भी दी के अगर गलती से पोलिश के पास गए तो कोई भी जिंदा नहीं बचेगा। मैं तुम सबको हरिजन एक्ट में भी फसा दूंगा। इस कारण हमलोग रात भर भय के माहौल में जीते रहे। सुबह जब हमारे परिचित लोगों को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत कानून की सरन में जाने की सलाह दी क्योंकि वे लोग एक दबंग जाति से है और उनकी संख्या भी काफी है।
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट