नयी दिल्ली: आइआइटी-जेइइ एग्जाम की आयोजन को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 18, 20, 21, 22, & 23 जुलाई को आइआइटी-जेइइ एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। जबकि आइआइटी-जेइइ एडवांस्ड का आयोजन अगस्त में किया जायेगा। जिसकी तारीख की घोषणा बाद में की जायेगी। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को नीट एग्जाम का आयोजन किया जायेगा।