PATNA: बिहार में शिक्षक बनने का सपना सजोंए सीटेट बीटेट अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है। पटना के गर्दनीवाग में 12वें दिन आंदोलन के साथ धरना प्रदर्शन जारी है। कभी मुंडन कार्यक्रम के जरिए तो कभी हवन के जरिए प्रदर्शन कर सरकार को जगाने की कोशिस की जा रही है।
सत्तारूढ़ दल के पार्टी कार्यालय के बाहर भीक्षाटन मांग प्रदर्शन कर चूके इन सीटेट बीटेट अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही सरकार इनकी बात नहीं मानेगी तो भूख हड़ताल कर प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार के शिक्षा विभाग के मंत्री सहित विभाग के अधिकारियों को लिखित मांग के साथ जल्द से जल्द नियुक्ति करने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि सातवें चरण के सीटेट और बीटेट अभ्यर्थी सड़कों पर है। जल्द नौकरी देने को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि हमें मात्र 11 दिन के चलते छठे चरण से वंचित रखा गया।
अब सातवें चरण की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए और हमें जल्द से जल्द नौकरी मिले। हमने काफी अरमान से पढ़ाई लिखाई की थी। काफी मेहनत करके हमने परीक्षा पास की थी। लेकिन सरकार से नौकरी की बजाय आश्वासन मिला।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट