द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री व वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने पटना में अपने आवास पर जननायक कर्पूरी ठाकुर का पुण्यतिथि मनाया. इस दौरान कर्पूरी संकल्प महाअभियान की शुरुआत की. जिसके तहत अति पिछड़ा समाज का आरक्षण 18 फीसदी से बढ़ाकर 33 फीसदी करने की मांग है. इस मांग के समर्थन में 50 लाख समर्थन पत्र का लक्ष्य रखा गया है. इशारों ही इशारों में सीएम नीतीश कुमार को धमका दिया है. उन्होंने कहा कि नहीं बढ़ाएंगे तो पार्टी कुछ और सोचेगी.
मुकेश सहनी ने कहा कि आरक्षण का दायरा नहीं बढ़ाने के कारण बहुत सारी ऐसी जातियां हैं जो जीरो हैं. अगर आरक्षण का कोटा नहीं बढ़ाया जाता है तो कर्पूरी ठाकुर के रास्ते पर वीआईपी पार्टी चलेगी. अपने दम पर हमलोग सरकार बनाएंगे. जब सरकार वीआईपी का बनेगा तो डिसीजन लेने का अधिकार भी पार्टी के पास होगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट