बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत वार्ड नम्वर ग्यारह में सड़क की स्थिति जर्जर को ग्रामीणों ने श्रमदान कर एनएच 28 से जोड़ने वाली सड़क को मरम्मत किया है। बताया जाता हैं पिछले कई दिन पहले कई न्यूज चैनलों तथा पेपर के द्वारा इस रोड की समस्या को जनता के बीच उजागर किया गया लेकिन अभी तक प्रशासन या जनप्रतिनिधियों को ध्यान नहीं पड़ा। अंत में ग्रामीणों ने श्रमदान कर अपने से मिट्टी काट कर सड़क भर कर ईट का सोलिंग करना प्रारंभ कर दिए। बताया जाता है कि थोड़ी भी वर्षा होने पर सड़क पर कीचड़ व जलजमाव के कारण सड़क कट कर सुरंग के तरह बन जाता हैं। जिससे जानमाल का खतरा बना रहता हैं ।इससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।