BANKA – अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के मैनमा गांव के डीलर रंजीत कुमार रंजन उर्फ गगन दास हत्या मामले के नामजद आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मृतक के स्वजनो ने शहर के गोला चौक से अपराधी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया । नामजद आरोपित परनाथपुर गांव का सतीश यादव है । घटना के बाद से अन्य सभी आरोपित द्वारा जान मारने की धमकी दिया जा रहा है । जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने एसपी को भी आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है । मैनमा गांव के कई लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि लगभग एक माह पूर्व शंकर यादव ने ठाकुरबाड़ी के जमीन पर धान का बीचड़ा बोने का प्रयास किया था । लेकिन डीलर ने बीचड़ा बोने का विरोध किया था । दोनों ओर से तनाव बन गया था ।
इसी को लेकर शंकर यादव ने मैनमा, परनाथपुर सहित आसपास के गांव के अपराधी तत्व को विश्वास में लेकर डीलर की हत्या करने का साजिश रचा। इसी साजिश के तहत परनाथपुर गांव के पिंटू यादव ने डीलर को फंसाकर गांव में बिषहरी पूजा देखने ले गया था । बतातें चलें कि मृतक डीलर के पिता योगेन्द्र नारायण दास अपने स्वजन के साथ अमरपुर बाजार श्राद्धकर्म का सामान खरीदने आया था । इसी दौरान शहर के गोला चौक के समीप सतीश यादव पर नजर पड़ गई । जिसे देखते ही मृतक डीलर के पिता जो हत्याकांड केस में सूचक भी है। उसने दौड़कर सतीश यादव को पकड़ लिया । आरोपित ने भागने का काफी प्रयास किया। जिससे गोला चौक पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा । इसके बाद साथ मौजूद अन्य स्वजन ने बलपूर्वक टोटो में बैठकर थाना में जाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व परनाथपुर गांव के स्कूल के समीप एक दर्जन अपराधियों ने घेर कर डीलर को गोली मारकर हत्या कर दिया था । जिसमें शंभूगंज थाना क्षेत्र के मझगांय गांव के शंकर यादव सहित एक दर्जन को आरोपि शामिल है। पुलिस ने दो आरोपित नवटोलिया गांव के मनोज यादव एवं मैनमा गांव के सरगुन दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । डीलर के पिता ने बताया कि मैनमा के बद्री विशाल ठाकुरबाडी का लगभग 40 एकड़ से अधिक जमीन है । जो धार्मिक न्यास बोर्ड के अंतर्गत है । बोर्ड द्वारा उन्हें समिति का उपाध्यक्ष चयन किया है । इसी नाते वह ठाकुरबाड़ी के जमीन का देखभाल करते आ रहे है । पिछले सात-आठ वर्ष से मझगांय गांव के शंकर यादव जो इलाके का कुख्यात अपराधकर्मी है । वह ठाकुरबाड़ी के जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है । जिसका विरोध करने के कारण ही इन अपराधियने उसके डीलर पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दिया । घटना के बाद मैनमा गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है । पुलिस ने बताया कि सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट