BANKA: बांका में बालू माफियाओं एवं पुलिस के बीच झड़प की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है वायरल। इस दौरान बालू माफियाओं द्वारा पुलिस बल पर पथराव करते हुए दिख रहा है। इसके बाद बालू माफिया पुलिस के चुंगल से बालू लदी ट्रैक्टर छुड़ाकर फरार हो जाते हैं। पुलिस से झड़प व पथराव को लेकर काफी देर तक पुलिस और बालू माफियाओं के बीच अफरा-तफरी मची रही। इस झड़प में एक एसआई जख्मी हो गया।
मामला बांका चांदन नदी के कुनौनी घाट की है।जहां पुलिस द्वारा अवैध बालू लदी ट्रैक्टर पकड़ने के दौरान दर्जनों बालू माफियाओं द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया।घटना बांका टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की है जहां पुलिस और माफियाओं के बीच जमकर झड़प हुई जिसका वीडियो रविवार की सुबह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।बांका में बालू का अवैध खनन का खेल लगातार जारी है। हालांकि पुलिस द्वारा लगातार बालू माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी कर कार्रवाई की जाती है। इसके बाद भी बालू माफियाओं में पुलिस का कोई डर नहीं दिखता है।
इसी क्रम में बांका टाउन थाना पुलिस द्वारा जब अवैध बालू खनन को रोकने को लेकर छापेमारी की गई तो माफियाओं के मनोबल की पराकाष्ठा देखने को मिली। जब बांका टाउन थाना की पुलिस गश्ती वाहन के द्वारा बाँका स्थित चांदन नदी के कुणौनि बालू घाट से चार ट्रैक्टर बालू लोड को शंकरपुर मुख्य सड़क पर आने के दौरान बाँका थाना में पदस्थापित एसआई छोटू कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया।देखते ही देखते करीब दर्जन भर बालू माफिया उस जगह इकट्ठे होकर दरोगा सहित अन्य पुलिसकर्मियों से भिड़ते हुए ट्रैक्टर छुड़ाकर भगा दिया।
जिसके बाद गश्ती दल के पुलिस बल के सहयोग द्वारा कुछ बालू माफियाओं को हिम्मत कर घेरते हुए दरोगा छोटू कुमार ने पकड़ लिया और दोनों के बीच गुत्थम गुत्थी भी जारी रही और पुलिसकर्मियों की कमी के होने के चलते सभी माफिया एक-एक कर मौके से भाग गए।भागने के बाद बालू माफियाओं के झुंड ने एकत्रित होकर पुलिस बल पर रोड़ेबाजी भी करते दिखे।फिलहाल बालू माफियाओं की पहचान करते हुए बांका पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए बाँका पुलिस जुट गयी है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट