PATNA: राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र नगर आवास बोर्ड की जमीन पर कोर्ट ने रोक लगा दी है, लेकिन कुछ जमीन माफियाओं के द्वारा जो पहले दो हजार अट्ठारह से वहां रह रहे हैं। उनके जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला में भू-माफिया गुड्डू के द्वारा अपने पांच भाइयों के साथ मिलकर वहां पर रह रहे जमीन मालिक के साथ मारपीट कर जमीन कब्जा करना चाहता हैं।
पीड़ित परिवार की माने तो गुड्डू नामक सख्स चार पांच लोगों के साथ मेेरे घर में घुसकर दबंगई करने आया, जिसने मारपीट करते हुए मेरे घर में रखे बक्सा को तोड़कर उसमें से 11000 रूपये नगद और मेरे कीमती आभूषण जिसमें सोने चांदी, कान का कुंडल सोने का बना हुआ, लेकर चला जाता है। इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा बच्चे के साथ मारपीट की गई। अपने 5 साथियों के साथ आए जमीन पर कब्जा करने के लिए हथियार के बल पर महिला के साथ मारपीट भी की गई वह कई सालों से उस जमीन पर रह रही है।
भू-माफिया गुड्डू के द्वारा कहा जाता है कि कि यह जमीन हमारा है, लेकिन फूलन देवी जमीन मालकिन ने कहा कि यह जमीन हमने मेहनत की कमाई से खरीदा हैं। लेकिन अब जो है कुछ भू माफियाओं के द्वारा जमीन पर कब्जा किया जा रहा है हमने लिखित शिकायत राजीव नगर थाने को दी गई है।
पीड़ित परिजनों की माने तो पिछले कई सालों से हम वहां रह रहे हैं, सरकार को बिजली और पानी और जमीन का टैक्स भी दे रहे हैं। पीड़ित परिजनों के पास जमीन का पेपर भी है, लेकिन कुछ भू माफियाओं के द्वारा और गुड्डू कुमार के द्वारा पांच साथियों के साथ आकर हमारे पूरे परिवार को पीटा गया है मारा गया है। यह कहां तक उचित है । प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट