द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के जक्कनपुर का पूरा परिवार डर के साए में जी रहा है. आखिर ऐसी क्या वजह है जो पूरे परिवार के अंदर डर समाया हुआ है. इसकी पूरी घटना क्या है. हम आपको विस्तार से बताते हैं. दरअसल. पटना के जक्कनपुर के पुरंदरपुर मोहल्ले में जमीन खरीद में पैसे को लेकर किए गए लेनदेन का विवाद चल रहा है. प्रिंस कुमार एवं राजीव कुमार के बीच विवाद चल रहा है. राजीव कुमार ने बताया कि एक साल पहले जमीन खरीदने को लेकर प्रिंस कुमार एक करोड़ 24 लाख दिए थे. बाद में जमीन ना खरीदने के एवज में प्रिंस कुमार को राजीव कुमार ने उनका पैसा लौटा दिया. मगर उसके बावजूद प्रिंस कुमार का कहना है कि राजीव कुमार ने उनका पैसा उन्हें नहीं लौटाया.
जिसके बाद राजीव कुमार इस संदर्भ में प्रिंस कुमार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने को लेकर जगतपुर थाने की सहायता लेने की कोशिश की. लेकिन जक्कनपुर थाना के द्वारा उनका सहयोग नहीं किया जा रहा है और ना ही उनका मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. राजीव का कहना है कि जक्कनपुर थाना प्रिंस कुमार की सहायता कर हमे फंसाने की कोशिश कर रही है.
राजीव कुमार ने इस पूरे मामले को लेकर न्यायालय की शरण में जाने का फैसला किया है. थाने द्वारा एफआईआर दर्ज न किए जाने के बाद कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराया है. राजीव कुमार ने बताया प्रिंस कुमार के एक करोड़ 24 लाख रुपए देने के उनके पास बैंक समेत अन्य पुख्ता सबूत है. मगर उसके बावजूद भी पुलिस उनके साथ प्रिंस कुमार द्वारा किए जा रहे धोखाधड़ी और कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं है. राजीव कुमार का कहना है कि जब वह कोर्ट में केस दर्ज कराने के लिए गए. उसके बाद से प्रिंस कुमार उन्हें केस को खत्म कराने का दबाव बना रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में राजीव कुमार डर के साए में जीने को मजबूर है. क्योंकि पुलिस सभी मामले को जानते हुए भी राजीव कुमार की मदद करने को आगे नहीं आ रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट