PATNA: उड़ता पंजाब की तर्ज पर उड़ता बिहार कहना आज की तारीख में गलत नहीं होगा। सबे बिहार में नशे की लत से जहां युवा जकड़ते जा रहे है। वहीं सूखे नशे के अवैध कारोबार ने एक नए उद्योग को जन्म दिया है। जिसकी फैक्ट्री का परिणाम सिर्फ मौत है। आश्चर्य इस बात की है कि युवा ही नहीं अब मासूम किड्स इस नशे की गिरफ्त में आ गए हैं।
ताजा मामला राजधानी पटना के गर्दनीबाग की है जहां ब्राउन शुगर के धंधेबाज को पुलिस ने नशे की अवैध पुड़िया के साथ पकड़ा। युवा पीढ़ी को पूरी तरह नशे की लत ने किस कदर जकड़ लिया है कि अब पटना पुलिस भी हैरान है। वहीं युवाओं के परिजन भी परेशान है।
नशा नहीं करने के कारण परिवार से दूरी बढ़ती जा रही है। नशे की लत को पूरा करने के लिए गलत रास्ते पर युवा पीढ़ी मजबूर हो रही है। पुलिस ने तीन धंधेबाजों को पकड़ना जिसने बताया कि एक पुड़िया की कीमत तीन सौ रूपये है।
नशे का कारोबार करने वाले शख्स में एक नाम संटू कुमार का है जिसकी उम्र 28 वर्ष है। वह गर्दनीबाग का रहने वाला है वहीं दूसरा विकाश ठाकुर, उम्र 32 वर्ष, फतुहा का निवासी है। तीसरा विकाश कुमार, उम्र 23 साल, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर इलाके का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर बरामद नशे की पुड़िया को मुहैय्या कराने वाले मास्टरमाइंड की तालाश कर रही है।
पटना से क्राइम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट