पटना : भारत सरकार के केन्द्रीय विधि, न्याय, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सह पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने आज जल जमाव के समस्या से निदान हेतु पटना के प्रमुख नालों की सफाई और सम्प हाउस के मरम्मत एवं रखरखाव का स्वयं जमीनी निरीक्षण किया. उनके साथ इस निरीक्षण के कार्यक्रम में पटना महानगर के तीनों विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, नगर निगम आयुक्त हिमांशु शर्मा, बुडको के प्रबंधक निदेशक रमन कुमार उपस्थित थे. निरीक्षण से पहले रविशंकर प्रसाद ने अपने पटना निवास पर इन दोनों पदाधिकारी, तीनों विधायकों एवं भाजपा पटना महानगर के अध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ नालों की सफाई और सम्प हाउस स्टेशन के रख रखाव के संबंध में व्यापक बैठक की.
दोनों पदाधिकारियों ने इस संबंध में किए गए कार्यो की जानकारी केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब के सांसद प्रसाद को विस्तार से बताई. उसके पश्चात प्रसाद पदाधिकारियों और विधायकों के साथ मंदिरी नाला, सैदपुर नाला, बाकरगंज नाला, मीठापुर-पहाड़ी (बाइपास) नाला सहित पहाड़ी , योगीपुर, सैदपुर, आरके एवेन्यू अवस्थित सम्प हाउस स्टेशन के रख-रखाव एवं सफाई को स्वयं जाकर देखा. निरीक्षण के दौरान प्रसाद पूर्वी इंद्रिरा नगर, रामलखन पथ, खेमनीचक, हनुमान नगर, मैकडोनल्ड गोलंबर, राजेन्द्र नगर और कदमकुआं में लोगो से भी चल रहे सफाई कार्य की जानकारी ली.
प्रसाद ने पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि सफाई के कार्य के दौरान नालों से निकाले गए गाद (मिट्टी/कचरा) को साथ ही साथ तुरंत हटाया जाए. जिससे लोगों को सहूलियत हो. संप और पंप स्टेशनों को देखने के बाद उन्होंने इस बात की विशेष चिंता करने का निर्देश दिया कि इन स्टेशनों पर समयानुसार पर्याप्त संख्या में ऑपरेटर, तकनीशियन और स्वीपर आदि उपस्थित रहे, जिनकी मोनेटरिंग भी हो.
प्रसाद ने पदाधिकारियों के किए गए कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए इस बात का निर्देश दिया कि गलियों एवं मुहल्लों में छोटे पंपों को भी रखा जाए ताकि पानी लगने की स्थिति में उसके सहायता से तुरंत जल निकासी की जा सके. उन्होंने ये भी सुझाव दिया कि नगर निगम के अवकाश प्राप्त कर्मचारियों, जिन्हें पुराने नालों एवं चैम्बर की विस्तृत जानकारी है. उनकी भी सेवा बरसात के दौरान विशेष रूप से ली जाए ताकि जल निकासी में सुविधा हो सके.
प्रसाद ने पदाधिकारियों को अपने स्थल निरीक्षण के दौरान ये स्पष्ट निर्देश दिया कि इस बार पटना में जलजमाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से संदलपुर, राजेन्द्र नगर, सैदपुर, दिनकर गोलम्बर, लोहियानगर, मीठापुर, चांदमाड़ी रोड, श्रीकृष्णपुरी, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, राजीव नगर, इंदिरा नगर, पटेल नगर और सिपारा आदि इलाकों की विशेष चिंता की जाए.