बिहार में कोरोना की रफ़्तार बेकाबू होती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने एक साथ 3 दिनों का कोरोना अपडेट जारी किया है. राज्य में एक साथ 2192 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार राजधानी पटना में 553 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है वही 24 जुलाई को 332, 25 जुलाई को 1048 और 26 जुलाई को खबर लिखे जाने तक 812 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
बिहार में 3 दिनों में किए गए नए जांच में आंकड़ों को जोड़ दें तो कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 41111 पर पहुंच गई है. 26 जुलाई को राज्य भर में किए गए जांच के आंकड़े की बात करें तो 812 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 223 मामले सामने आए हैं. गया की बात करें तो 46. बेगूसराय में 38 और सुपौल में 77 नए मामलों की पुष्टि हुई है.