पटना : एक तरफ जहां कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन की वजह से गरीबों की मदद के लिए कुछ लोग दिन रात अपने दम पर राहत पहुंचाने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ यह आरोप भी लग रहे हैं कि कुछ लोग मुश्किल की इस घड़ी में भी अपना फायदा उठाने में लगे हैं. मामला शिया वफ बोर्ड से जुड़ा है. शुक्रवार को पटना सिटी के स्थानीय लोगों ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि शिया वफ बोर्ड के चैयरमैन इरशाद आजाद लॉकडाउन की इस दौर में जरुरतमंदों की मदद के नाम पर अपना वारा न्यारा करने में लगे हैं.

वीडियो जारी करने वालों का दावा था कि कि वफ बोर्ड के चैयरमैन इरशाद आजाद के आदेश पर उनके कर्मचारी और अंगरक्षक शहर के अलग अलग दुकानों में जाकर मदद पहुंचाने के नाम पर राशन का जबरन उठाव करा रहे हैं और फिर उस राशन को उंची कीमत पर बाजार में बेचा जा रहा है. बताया जा रहा है कि वफ बोर्ड के नाम पर इरशाद के करीबी लोगों के बीच जाकर गाड़ियों में भरकर राशन ले जा रहे हैं और उसे गरीबों में बांटने के बजाय उसे बाजार में अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है.

इस मामले से जुड़े वीडियो के सामने आने के बाद तरह तरह के सवाल उठने लगे, एक तरफ जहां शिया वफ बोर्ड की नीयत सवालों में घेरे में रही तो दूसरी तरफ बोर्ड से जुड़े लोगों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. फिलहाल द एचडी न्यूज़ की टीम आरोपों के तहत सामने आये वीडियो की पुष्टि नहीं कर रही है. ऐसे में जारी वीडियो की हकीकत क्या है इस बारे में द एचडी न्यूज़ की टीम तह तक जाएगी और जल्द ही खुलासा करेगी.
