बिहार: राजधनी पटना में एक ट्रैफिक जवान को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाना महंगा पड़ गया है. दरअसल पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के हाई कोर्ट के पास स्कूल की छुट्टी के दरमियान जाम को हटाने के क्रम में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ब्रजेश कुमार सिंह को एक सनकी युवक ने अचानक पीछे से हमला कर लहूलुहान कर दिया।युवक छपड़ा जिले के मढ़ौरा का रहने वाला है. जिसका नाम रंजीत कुमार छपड़ा बताया जा रहा है. यह युवक वर्तमान में पटना हाई कोर्ट के पास रहता है.
घायल पुलिसकर्मी ब्रजेश कुमार सिंह की माने तो वो अपने ड्यूटी पर रोजाना की तरह तैनात थे. वहीं रूट में यातायात को नियंत्रित करने के दौरान युवक ने अचानक उनपर हमला कर दिया जिससे पुलिसकर्मी के सर और हाथो पर गंभीर चोट आई है. गिरफ्तार युवक रंजीत कुमार के पास से एक लाठी भी प्राप्त की गयी है. जिसमे लोहे के सरिया का टुकड़ा बंधा है,पुलिस ने उसे जब्त किया है. फिलहाल घायल पुलिस कर्मी का इलाज कराया गया है. वही युवक पर क़ानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.
-पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट