द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पटना के राजीव नगर के नए थाना प्रभारी नीरज सिंह का चोरों ने किया जोरदार स्वागत किया. प्रभार ग्रहण करने के दिन ही शुक्रवार की रात पांच दुकानों का ताला तोड़ा. राजधानी में इन दिनों चोरों का आतंक काफी ज्यादा बढ़ गया है. जिससे परेशान होकर आज राजीव नगर थाना क्षेत्र के लोगों ने सड़कों पर उतर आगजनी की ओर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार राजीव नगर में चोरी होती रहती है. कल देर रात भी चोरों ने पांच दुकानों का ताला तोड़ा और लाखों की संपत्ति उड़ा ले गए. लगातार चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. शास्त्री नगर के थाना प्रभारी भी बदल दिए गए है, लेकिन चोर जो है वह नहीं रूक रहे हैं. उनका आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके खिलाफ लोग लगातार आक्रोशित हैं.
आपको बता दें कि लोग सड़कों पर उतरकर आगजनी कर दिया. साथ ही पूरी तरह से यातायात को प्रभावित कर दिया. जिसके बाद मौके पर राजीव नगर और शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर यातायात को सुचारू रूप से शुरू किया. लोगों का आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द ही पकड़ा जाएगा.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट