द एचडी न्यूज डेस्क : ग्रामीण विभाग में कार्यरत दरभंगा के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता सह प्रभारी अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया. अभियंता से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार वो बैरिया में किसी परिचित से मिलने गए थे. और इसकी खबर पुलिस को मिली नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेड कर गिरफ्तार कर लिया.
आपको बता दें कि पुलिस ने पिछले साल 21 अगस्त को जिले के फकुली ओपी अंतर्गत NH-57 पर उनकी गाड़ी से 18 लाख रुपए कैश बरामद किए थे. उन्होंने सीट के नीचे उक्त रुपए को झोला में रखकर छुपा रखा था. मौके से अधीक्षण अभियंता और चालक सरोज कुमार को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के बाद दरभंगा में उनके आवास पर छापेमारी की गई.
पुलिस को वहां से 49 लाख रुपए कैश और संपत्ति के कागजात मिले थे. फकुली ओपी प्रभारी के बयान पर आय से अधिक संपत्ति और भ्र्ष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया था. केस के आईओ तत्कालीन एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद थे. वहीं उनके तबादले के बाद वर्तमान डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनन्द को केस का आईओ बनाया गया था.