मशरक (सारण) : मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन मेला बाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर लिए जाने की प्राथमिकी सोमवार को दुकानदार ने दर्ज कराई. दुकान मालिक संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार की शाम को वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए. सोमवार को जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो, दुकान के गेट का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर जाकर वह देखे तो, उनके होश उड़ गए दुकान में रखे गए. एक दर्जन एलईडी टेलीविजन की चोरी कर ली गई है. घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी. बाद में ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई कि डुमरसन शिव मंदिर के पास पोखरा के पास एक टेलीविजन फेंका हुआ है.

सूचना देने के घंटों बाद पहुंची पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. दुकानदार की लिखित शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें कहा गया है कि चोरी गए एक दर्जन टेलीविजन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है. इसके अलावा दुकान से अन्य सामानों की भी चोरी की गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बताते चलें कि जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. प्रतिदिन तीन-चार स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो रही है. दो दिन पहले भी मशरख में चोरी की एक घटना हुई थी, लेकिन इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के कारण व्यवसायियों तथा आमु नागरिकों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि चोरी के मामले में जांच की जा रही है. फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है.