द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है. आए दिन पटना में चोरी की वरदात देखने को मिल रही है. ताजा घटना राजा बाजार के चौधरी गली की है. चौधरी गली में खड़ी 407 के टायर निकालकर चोर भागने में सफल हुए. वरदात सुबह 3.20 की बतायी जा रही है.
आपको बता दें कि पटना में लगातार हर एक दूसरे दिन चोरी हो रही है. राजा बाजार इलाके में लोग खौफ की जिंदगी जी रहे है. वहीं एक बार फिर आज राजा बाजार पिलर नंबर-49 के चौधरी होटल गली रहने वाले अरुण कुमार यादव गाड़ी मालिक के गाड़ी से टायर खोलकर चोर भाग गए. इलाके में हर दिन कुछ ना कुछ चोरी हो रही है. इस मोहल्ले में कभी गाड़ी की बैटरी, तो कभी टायर और कभी गाड़ी ही चोरी हो जाती है.
यह सभी वरदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. बताया जा रहा है कि चोर आसानी से टायर खोल कर फरार हो गए. पटना पुलिस का दावा हर दिन कहीं ना कहीं विफल होता हुआ नजर आ रहा है. पूरे पटना में चोरों का आतंक प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रह जाती है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट