DANAPUR: राजधानी पटना के दानापुर खगौल के गांधी स्कूल रोड क्षेत्र के आसपास के लोगों द्वारा मकान बनबाने के लिए गिराए गए गिट्टी बालू को खनन विभाग द्वारा जप्त कर लिया गया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांधी स्कूल के क्षेत्र में कुछ लोग अपना निजी मकान बनवा रहे हैं। जिसको लेकर ट्रक द्वारा गिट्टी एवं बालू सुनसान जगहों पर गिरा कर उसे मजदूरों द्वारा धोलाई करवाते हुए बन रहे मकानों के पास रखवा रहे थे।
अचानक खनन विभाग ने बिना सूचना दिए गिट्टी बालू को हाईवा में लाद कर ले गए। आर्यनगर निवासी सुधा कुमारी ने बताया कि 2 दिन पूर्व ही अपने मकान बनवाने के लिए लाखों रुपए का गिट्टी गिरवाई थी। जिसका चलान व रसीद सभी उपलब् बन रहे मकान की छत ढलाई आज होनी थी। इससे पूर्व बिना कोई सूचना दिए खनन विभाग ने उसे जेसीबी द्वारा हाईवा पर लाद कर ले गए।
वहीं स्थानीय लोगों ने बतया कि खनन विभाग द्वारा मनमानी की जा रही है। जहां स्कूल का क्षेत्र नहीं है वहां से भी खनन विभाग के लोग गिट्टी एवं बालू जबरदस्ती उठाकर जप्त कर ले गए हैं। जहां लोग गिट्टी बालू की तस्करी करें वहां तो कुछ करते नहीं वही मध्यवर्गीय परिवार के लोग जो अपने मकान बनाने के लिए गिट्टी बालू गिराए हैं उसे जप्त कर जबरदस्ती ले जा रहे हैं।
वही मौके पर पहुंचे माइंस स्पेक्टर शाहबाज अहमद ने बताया कि गांधी स्कूल के क्षेत्र में जो लोग अतिक्रमण करके बालू गिट्टी गिर आए हुए हैं विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेश पर उसे जप्त की जा रही हैं। इधर जब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खगौल थाना को दी तो थाना से कहा गया कि यह कार्रवाई खनन विभाग द्वारा की जा रही है।
दानापुर खगौल से रजत राज की रिपोर्ट