PATNA : खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से है जहां उत्पाद विभाग पर आक्रोशित लोगों द्वारा जबरदस्त हमला कर दिया गया है. वहीं, इस हमले में दारोगा समेत करीब 6 सिपाही बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. दरअसल, यह मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव की है. इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, उत्पाद विभाग को कोठिया गांव में अवैध शराब को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी. लेकिन, यहां उन्हें आक्रोशित ग्रामीणों का सामना करना पड़ा.
उत्पाद विभाग की टीम के पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें दारोगा समेत 6 सिपाही घायल हो गए. वहीं, उत्पाद विभाग पर गुस्सए लोगों द्वारा हमले की सूचना जब आस-पास के थाने को मिली तब अन्य सिपाही भी मौके पर पहुंचे जिसके बाद स्थिति को काबू में किया गया. ग्रामीणों के मुताबिक, उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया था, जिसके कारण यह घटना घटी. वहीं, इस मामले में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अभिनव कुमार का कहना है कि, कोठिया गांव में अवैध शराब के धंधे को लेकर गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी के लिए टीम पहुंची थी. टीम के पहुंचते ही शराब माफियाओं के आदेश पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
बता दें कि, इस हमले में दारोगा और सिपाहियों के घायल होने के साथ ही उनकी 2 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई है. फिलहाल, इस मामले में जांच की जा रही है. बता दें कि, जिले में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. वहीं, बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद लगातार इससे जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद अब कई तरह के सवाल भी खड़े होने शुरू हो गए हैं.