द एचडी न्यूज डेस्क : मद्य निषेध इकाई बिहार पुलिस मुख्यालय की विशेष टीम द्वारा मंगलवार की रात कोईलवर पुल से पूर्व मुख्य सड़क पर बिहटा थाना अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक मद्य निषेध इकाई पटना के गुप्त सूचना के आधार जब्ती और गिरफ्तारी हुई है. मद्य निषेध इकाई ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. यह शराब झारखंड से भेजी गई है. झारखंड में शराब माफिया गोदाम बना कर रखे है तथा वहीं से बिहार भेजते हैं.
आपको बता दें कि जब्त शराब की को भेजने वाले की पहचान कर ली गई है. किसको भेजी जा रही थी अभी तक पता नहीं चला है. जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग 50-60 लाख है. यह काफ़ी बड़ी जब्ती है. अग्रिम विधि सम्मत कार्रवाई हेतु गिरफ्तार चालक और जब्त शराब ट्रक इत्यादि को बिहटा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. उल्लेखनीय है इस कार्रवाई की सूचना बिहटा थाना को नहीं थी.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट