द एचडी न्यूज डेस्क : मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार हरियाणा से बिहार में अवैध शराब की खेप भेजने वाले शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर बिहार लाने की कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी कड़ी में हरियाणा से बिहार के विभिन्न जिलों में अंग्रेजी शराब की अवैध सप्लाई करने वाले मुख्य शराब माफिया रवि कुमार और राजेश कुमार सिंह को हरियाणा के फतेहाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों शराब माफिया विक्रम थाना क्षेत्र के शराब मामले में वांछित अभियुक्त बताए गए हैं.
गौरतलब हो कि चार दिसंबर 2021 को मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम में वांछित यह दोनों शराब माफिया विक्रम थाना क्षेत्र में एक ट्रक के चेंबर में छिपाकर हरियाणा से शराब की खेप विक्रम थाना क्षेत्र भेजे गए थे. पुलिस ने छह चक्के वाली ट्रक से कुल 2200 लीटर अवैध विदेशी शराब को ही जब्त की थी. दूसरी ओर राजेश कुमार विक्रम थाना क्षेत्र के कांड संख्या 68/20 में वांछित था. दोनों वांछित शराब माफियाओं को मद्य निषेध विभाग और उत्पाद विभाग की टीम ने हरियाणा के फतेहाबाद जिले से गिरफ्तार किया है.
शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के बाद मद्य निषेध विभाग की टीम ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दिया है. गिरफ्तार रवि कुमार और राजेश कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ हरियाणा से बिहार के विभिन्न जिलों में शराब भेजने का सिंडिकेट चला रहा था, जिसे गिरफ्तार कर पटना लाया गया है. मद्य निषेध विभाग द्वारा राज्य के बाहर जाकर शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रवि कुमार और राजेश कुमार को मद्य निषेध विभाग की टीम ने हरियाणा से गिरफ्तार कर पटना लाया है. फिलहाल गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों से उसके सिंडिकेट के बारे में जानकारी जुटाने का काम और मद्य निषेध विभाग और उत्पाद विभाग की टीम कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट