BANKA : बांका के जयपुर थाना क्षेत्र के लकरामा पंचायत अर्न्तगत चन्देपट्टी गॉव में जुलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम पहुँची है I जानकारी के अनुसार चन्देपट्टी गाँव से सटे जोरिया में टीम के वर्कर आज ड्रील मशीन को स्थान पर लगा रहे हैं। ताकि उस जमीन के अन्दर की खुदाई कर भू खनिज धातु की जांच कराई जा सकें। सूत्रों की मानें तो उक्त स्थान पर अंग्रेज सरकार ने अपने शाषण काल में उक्त स्थान पर खनन कराया था।
उसके बाद से ही मामला ठंडे हो गया था। ग्रामीणों की मानें तो उक्त टीम एक माह पूर्व आई थी I और जाँच पड़ताल कर कल से ड्रील मशीन वगैरह से खुदाई हेतु कार्य कर रही है । खुदाई स्थल पर कोई पदाधिकारी उपलब्ध नहीं थे। जिससे पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। जबकि कार्य करने वाले मजदूर का कहना था कि हमें कुछ भी बताने के लिए मना किया गया है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि, अंग्रेजों के समय भी इस जगह खुदाई हुई थी, लेकिन तब अत्याधुनिक मशीनें नहीं होने की वजह से खुदाई नहीं हो सकी थी। उस समय भी अंग्रेज अपने साथ चमकीले पत्थरों के टुकड़े ले गए थे। अब भू-गर्भ वैज्ञानिक अत्याधुनिक लेंस और दूरबीन की सहायता से इन्हीं चमकीले पत्थरों का स्टडी कर रहे हैं। बता दें जीएसआई की टीमें अलग-अलग जगहों से नमूने इकट्ठे कर रही है।
पिछले 4 दिनों से विभिन्न प्रकार की बड़े-बड़े ड्रिल मशीनों से खुदाई की जा रही है। खुदाई से निकल रहे पत्थर और मिट्टी को लैब टेस्ट के लिए जमा किया जा रहा है। कई महीनों से केंद्रीय और राज्य स्तर की भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण टीमें लगातार इस क्षेत्र का अध्ययन कर रही हैं। इन्हें यकीन है कि बांका के कटोरिया प्रखंड के गांवों में सोने का अपार भंडार मिल सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि खुदाई के दौरान निकल रहे पत्थरों की चमक भी अलग तरह की है।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट