एलकम, सेवलोन, डिटोल और गुडनाइट, ये वे नाम हैं जिन्हें आप आंख बंदकर बाजार से खरीदते रहे हैं,लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो सामान आप खरीद रहे हैं वह नकली है, जी हां, इन्हीं ब्रांडस के नकली सामानों की बिहार में भरमार है। चंद मुनाफाखोर न सिर्फ आपकी जेब पर डाका डाल रहे हैं बल्कि आपकी सेहत से भी खिलवाड़ हो रहा है। समाज के इन्हीं दुश्मनों के चेहरे को बेनकाब किया है ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने।
बिहार के गया जिले में ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ कोतवाली इलाके में छापेमारी की। टीम की दस्तक के बाद इलाके में लंबे समय से चल रहे गौरखधंधे का खुलासा हुआ. दरअसल गया के कोतवाली इलाके में एक अवैध फैक्ट्री चल रही थी जिसमें एलकम, सेवलोन, डिटोल, गुडनाइट जैसे बड़े नामी गिरामी ब्रांड के नकली प्रोडक्ट बनाए जा रहे थे।
छापेमारी के दौरान टीम ने भारी मात्रा में मौके से इन्हीं बड़े कंपनी के नाम पर तैयार नकली हैंड सेनेटाइजर को बरामद किया है. कोरोना काल में हैंड सेनेटाइज की बाजार में काफी डिमांड है। लोगों की उसी जरुरत को समझते हुए यहां पर नकली सैनेटाइज बनाने का काम बड़े पैमाने पर जारी था।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि यहां से माल बिहार-झारखंड के कई शहरों में अवैध तरीके से खपाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक को भी धर दबोचा है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड लंबे समय में काम कर रहा है। बिहार ही नहीं बल्कि देश के अलग अलग शहरों में नकली दवा और घरेलु सामानों के अवैध धंधे पर टीम की पैनी नजर रहती है। इसी की मदद से अब तक कई बड़े खुलासे हुए हैं। आपकी जेब और सेहत दोनों सुरक्षित रहे इसके लिए ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की टीम लगातार दबिश बनाए हुए है।मुनाफाखोरों पर यह टीम कहर बनकर टूट रही है।