ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने फिर एक बार गुप्त सूचना के तहत नकली सामानों पर धावा बोला है इस बार टीम ने ARIZE की नकली प्रोडक्ट को जप्त करवाया है और एक बार फिर लोगों को नकली सामान से बचाया है टीम को यह सूचना मिली की ये सारे सामान किसी गुप्त स्थान पर जमा करके रखे गए है जिसके बाद टीम के लोगो ने उस जगह पहुच कर नकली सामनो पर धावा बोल दिया पर आप जानते हैं कि जो सामान आप खरीद रहे हैं वह नकली है, जी हां, इन्हीं ब्रांडस के नकली सामानों की बिहार में भरमार है। चंद मुनाफाखोर न सिर्फ आपकी जेब पर डाका डाल रहे हैं बल्कि आपकी सेहत से भी खिलवाड़ हो रहा है। समाज के इन्हीं दुश्मनों के चेहरे को बेनकाब किया है ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने.