PATNA : खबर राजधानी पटना से है जहां कोचिंग से घर लौट रही छात्रा के साथ उसके ही जान पहचान वाले के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह मामला बाइपास थाना क्षेत्र का है. जहां कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को उसके ही जान पहचान वाले ने अपने कमरे में ले गया और अपने तीन अन्य सहयोगियों और एक ऑटो चालक के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
मामले में बताया जा रहा है कि, नाबालिग बाहरी बेगमपुर के पार पोखरा की रहने वाली एक कोचिंग में पढ़ाई करने गयी थी। वहां से शाम करीब 6.30 बजे अपने घर जा रही थी। इसी दौरान उसे जानने वाला एक लड़का मिला और उसने उसे झांसे में लेकर एक कमरे में ले गया । जब लड़की रात 8 बजे तक घर नहीं पहुंची, तो उसके परिजन खोजबीन करना शुरू किए। रात में ही आसपास में लगे सीसीटीवी को भी देखा, मगर कुछ पता नहीं चलने पर बाईपास थाना जाकर मामले की सूचना दी।
वहीं, परिजन जब सुबह थाने पहुंचे, तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। इसके बाद वीडियो कॉल पर एक लड़की की तस्वीर दिखाई गई, जो जल्ला हनुमान मंदिर से आगे शनि मंदिर के पास ठंड से कंपकंपा रही थी और बिल्कुल डरी हुई थी। परिजन उसकी पहचान किए और पुलिस के साथ वहां पहुंचे। पीड़िता को लेकर पुलिस थाना पहुंची और पूछताछ शुरू की। बाद में उसका मेडिकल जांच कराया गया।
नाबालिक लड़की के द्वारा बताए गए चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस बीच बताया जाता है कि घटना में शामिल एक ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है। एएसपी अमित रंजन का कहना है कि घटना में नाबालिग लड़की के जान पहचान वाले व्यक्ति की संलिप्तता सामने आ रही है, जो जान पहचान का फायदा उठाकर उसे फुसला कर ले गया।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट