सीवान : बिहार के सीवान से एक खबर है. सीवान में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना तरवारा थाना क्षेत्र के करणपुरा गांव की है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी जयप्रकाश सिंह की 15 साल की बेटी रुपाली कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रुपाली ने पंखे से लगे फंदे से झूल कर जान दे दी. इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना के सहायक अवर निरीक्षक कल्लु रजक और विनोद कुमार सुधाकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पंखे से लटकते शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही जांच
आपको बता दें कि रुपाली ने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ी है, जिसमें उसने लिखा कि मुझे को माफ कर दीजिएगा. मैं अपनी मर्जी से मर रही हूं. मेरे मरने के पीछे कोई कारण नहीं है. मेरी दुनिया यहीं तक थी. सब मुझे को माफ कर देना. आई एम सॉरी. गुड बाय. बहरहाल, कारण चाहे जो हो पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है. इधर, घटना के बाद ग्रामीण तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
घटना के बाद ग्रामीणों का हुजूम मृतका के दरवाजे पर उमड़ पड़ा. परिजनों के अनुसार सुबह चार बजे वे शौच के लिए गए थे. जब वो वापस आए तो देखा कि रुपाली पंखे से लटकी हुई है. ऐसे में उन्होंने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगा मामला
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है. अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा कि आत्महत्या है या हत्या.