द एचडी न्यूज डेस्क : पटना सचिवालय में आज फिर सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार लगाया है. इसी बीच सीएम नीतीश से एक स्टूडेंट से भिड़ गया. इसके बाद सीएम ने कहा कि प्रवचन मत दो यहां से जाओ. आज सुबह से ही फरियादियों की लंबी लाइन लगी हुई थी. काफी संख्या में फरियादी सचिवालय के बाहर जमा थे. वहीं जनता दरबार में ही सीएम नीतीश के सामने स्वास्थ्य विभाग की पोल खुली. फरियादी ने कहा कि कोरोना से मौत होने पर मुआवजा नहीं मिल रहा है.
मुख्यमंत्री जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे है. कार्यक्रम में दूर-दूर से आए लोग अपनी समस्याएं सुना रहे हैं. आज शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, वित्त और श्रम संसाधन विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई हो रही है. ज्यादातर मामले शिक्षा विभाग से जुड़े आ रहे हैं. वहीं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से जुड़े मामले भी आए. जिस पर नीतीश कुमार ने कहा कि इसको ध्यान दीजिए. उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायतें भी अधिक हैं.
जनता दरबार में आए गोपालगंज के एक छात्र ने कहा कि उसे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. छात्र का कहना था कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में उसका तीन साल का कोर्स छह साल में भी पूरा नहीं हुआ. अधिकारी कहते हैं कि तुम्हें मुख्यमंत्री की वजह से ही योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तुम्हेंह अधिकारी के पास भेजता हूं, वे सारी बात समझ लेंगे. लेकिन इसके बाद भी छात्र अपनी बात बोलता ही जा रहा था. इस पर मुख्यमंत्री झल्ला गए. हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने अधिकारी को कहा कि इन शिकायतों को गंभीरता से सुनिए और छात्रों की परेशानी दूर कीजिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट