मुंबई : दुनिया भर के बजारों में बुधवार को दिखी तेजी, लॉकडाउन में राहत की उम्मीद और गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की बोर्ड मीटिंग में राइट इश्यू पर होने वाले फैसले को लेकर बाजार में उत्साह है. प्रीओपनिंग में ही घरेलू शेयर बाजार में रौनक दिख रही है. सुबह 9 बजकर आठ मिनट पर सेंसेक्स 668.38 अंकों की उछाल के साथ 33,388.54 के स्तर पर था वहीं निफ्टी 9700 के पार कारोबार करता दिख रहा था. सेंसेक्स 661 अंकों की उछाल के साथ 33,381.19 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी शुरुआती कारोबार में 9737 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स 1040.72 अंक या 3.18 फीसदी की उछाल के साथ अब 33,760.88 के स्तर पर पहुंच गया है वहीं निफ्टी ने 297.05 (3.11 फीसदी) अंकों की छलांग लगाते हुए 9,850.40 पर कारोबार कर रहा है. वहीं शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 59 पैसे की बढ़त के साथ 75.07 पर रहा.
सेंसेक्स इस समय 822.91 अंकों की उछाल के साथ 33,543.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 244 अंकों की मजबूती के साथ 9797 के स्तर पर है. बैंक निफ्टी में 3.41 फीसद, ऑटो में 4.66, फाइनेंशियल सर्विसेज में 3.01, एफएमसीजी में 0.60, आईटी में 3.50, मीडिया 1.42, मेटल 4.20, पीएसयू बैंक 2.50, प्राइवेट बैंक 3.63 और रियलटी के स्टॉक 1.72 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी फार्मा में मामूली गिरवाट देखने को मिल रही है.
शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 711.79 अंकों यानी 2.18 फीसदी की उछाल के साथ 33,431.95 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं निफ्टी में भी 196.10 (2.05 फीसदी) अंकों की तेजी देखी जा रही है. निफ्टी 9,749.45 के स्तर पर है.