मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकोनॉमी को बूस्टरर डोज के तौर पर 20 लाख करोड़ के पैकेज का पिछले हफ्ते ऐलान किया था. इसके बाद लगातार पांच दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इससे परदा पूरी तरह से हटा दिया है. इसके बाद शेयर बाजार आज खुला और लाल निशान में पहुंच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीब 972 अंकों की गिरावट के साथ 30,125 पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,158.30 पर खुला और थोड़ी देर में यह 8,894.78 तक पहुंच गया. बाजार पर लॉकडाउन बढ़ने की चिंता भी हावी हो गई है. सभी सेक्टर लाल निशान में चल रहे हैं.
रुपए में भी गिरावट
सोमवार को रुपया भी गिरावट के साथ खुला. सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 27 पैसे की गिरावट के साथ 75.57 पर खुला. निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बिकवाली हावी है. बैंक निफ्टी 7 अप्रैल के बाद 18,000 के नीचे फिसल गया है. PSU बैंक इंडेक्स अब तक के निचले स्तर पर पहुंच गया है. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली हावी है.
बाजार ने पहले दिखाई थी निराशा
पिछले हफ्ते शुक्रवार से पहले निर्मला सीतारमण दो दिनों में एमएसएमई, रियल एस्टे ट, टैक्सिपेयर्स, किसान, प्रवासी मजदूर समेत कई वर्ग के लिए बड़े ऐलान कर चुकी थी. लेकिन शुक्रवार को ऐसा लगा कि इन सभी घोषणाओं से शेयर बाजार उत्साथहित नहीं है. यही वजह है कि लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में सुस्तीी बनी रही.
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार के दौरान 350 से अधिक अंक टूटने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बाद में नुकसान से काफी हद तक उबरा और अंत में यह 25.16 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 31,097.73 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 5.90 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,136.85 अंक पर बंद हुआ. सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 544.97 अंक यानी 1.72 प्रतिशत जबकि निफ्टी 114.65 अंक यानी 1.23 प्रतिशत नीचे आया.
पहले चरण की राहत के बाद बाजार
गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रें स कर राहत पैकेज का ब्यौरा जनता के सामने रखा था. इस दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 885.72 अंक या 2.77 प्रतिशत के नुकसान से 31,122.89 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान ए 1000 अंक तक लुढ़क गया था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 240.80 अंक या 2.57 प्रतिशत के नुकसान से 9,142.75 अंक पर बंद हुआ.