PATNA : खबर राजधानी पटना से है जहां राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी द्वारा एक ऑटो चालक को बुरी तरह से पीटा गया. ऑटो चालक को इस कदर पीटा गया कि उसके शरीर पर दाग पड़ गए और चलने में भी चालक को काफी परेशानी हो रही है. इस मामले के बाद ऑटो चालक विनोद कुमार रोते-बिलखते जदयू कार्यालय के जनता दरबार में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के पास पहुंचा.
चालक विनोद कुमार ने अपने कपड़े उतार कर चालक में अपने सारे चोट के निशान मंत्री को दिखाए लेकिन भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. जिसके बाद मायूस हो कर और रट हुए चालक बाहर निकल आया. ऑटो चालक ने रो-रोकर मीडिया से कहा कि, मुझे राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी ने बुरी तरह पीटा है. जिसके बाद हम अपने नेता जी से मुलाकात करने आए थे लेकिन आने का कोई फायदा नहीं हुआ और नेता जी के पास से मुझे कोई आश्वासन नहीं मिला.
ऑटो चालक विनोद कुमार का कहना था कि, थाना प्रभारी ने उसे जबरन शराब पीने के जुर्म में जमकर पीटा. बता दें कि, जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार सरकार द्वारा जनता दरबार लगाया जाता है जहां ऑन द स्पॉट मामले का निपटारा किया जाता है. वहीं, आज मंत्री अशोक चौधरी के पास अपनी समस्या को लेकर चालक पहुंचा था. हालांकि, मंत्री के तरफ से किसी तरह का आश्वासन नहीं मिलने के कारण चालक मायूस ही लौट आया.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट