द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जगत प्रकाश नड्डा अब से कुछ ही देर में गया के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर गांधी मैदान में विशाल मंच बनाया गया है. साथ ही कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों के लिए बड़े पैमाने पर कुर्सियां लगाई गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कुर्सियों के बीच में दूरी रखी गई है.
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रुपेश कुमार ने बताया कि चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गया के गांधी मैदान में आ रहे हैं. उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई दिग्गज नेता पहुंचेंगे. इसके बाद सभा को संबोधित किया जाएगा.
इस सभा में गया जिले के सभी 10 विधानसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशी भी शामिल होंगे. साथ ही कई वरिष्ठ नेता व समर्थक भी सभा में शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.