देश में कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खबर आई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर के डीजी प्रोफेसर डॉक्टर बलराम भार्गव का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन यानी सामुदायिक प्रसारण नहीं हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत बेहद बड़ा देश है और उसके हिसाब से यहां कोविड-19 की व्यापकता या प्रसार बहुत कम है.
नियमित तौर पर होने वाली स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ बलराम भार्गव ने एक सवाल के जवाब में साफ किया कि यहां कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है.डॉक्टर बलराम भार्गव का कहना है कि शहरी इलाकों में हालांकि वायरस का प्रसार थोड़ा ज्यादा हुआ है. लेकिन ये साफ है कि लॉकडाउन के जो कदम उठाए गए उससे वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिली और तेजी से इसके फैलने पर रोकथाम हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज देश का रिकवरी रेट 49.21 प्रतिशत है. फिलहाल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना वायरस के एक्टिव पेशेंट्स से ज्यादा है जो राहत की बात कही जा सकती है.