द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा का बजट तक चल रहा है. बजट सत्र के दौरान जिस तरह से प्रतिदिन विपक्ष हावी है. विपक्ष किसी न किसी मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का काम कर रही है. 13 मार्च को रामसूरत राय की स्थिति को लेकर जिस तरह से सदन में हंगामा और मारपीट हुई. साथ ही धक्का-मुक्की की नौबत आ गई.
इसी मामले को लेकर विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सर्वदलीय बैठक बुलायी. सर्वदलीय बैठक में तमाम मुद्दों पर विपक्ष को समझाया गया. बताया गया कि कोई भी हंगामा प्रदर्शन जैसे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातों को सदन में रखें और शांतिपूर्ण तरीके से सदन को चलाएं.
वहीं विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भू-राजस्व मंत्री रामसूरत राय की स्थिति को लेकर इस मुद्दे पर चर्चा करना सही नहीं है. वहीं विपक्ष के तमाम बड़े नेता, कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा नेता, प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, हम पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मंत्री विजय कुमार चौधरी इस बैठक में मौजूद थे. यह बैठक का उद्देश्य यह है कि शांतिपूर्ण तरीके से सदन को चलाने दिया जाए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट