PATNA: बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने बड़ा बयान दिया है। लालू के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बाते कही। एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद लालू ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा था कि बीजेपी देश को लाउडस्पीकर मामला उठाकर बर्बाद कर रही है। इस बयान के बाद भाजपा ने कहा लालू राबड़ी के शासन में गरीब का क्या हाल था पूरा बिहार जनता है।
मंत्री ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव जहां से आते हैं मैं भी वही से आता हूं लेकिन लालू यादव के समय गरीबों की कोई पूछ नहीं थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने गरीब को मंत्री बनने का मौका दिया। प्रशांत किशोर ने 30 साल में बिहार में कोई विकास नहीं हुआ के बयान पर मंत्री जनक राम ने कहा मैं ऐसा व्यक्ति बैठा हूं जो मजदूर का बेटा हूं आज मंत्री परिषद का सदस्य हूं। यह बिहार में परिवर्तन नहीं तो और क्या है कि दलित और शोषित परिवार में जन्म लेने के बावजूद मंत्री बना। सबसे बड़ा गवाह है।
पहले गरीब परिवार हजार दो हजार और इलाज कराने के लिए अपनी पूरी जमीन जायदाद बेच देता था, तब भी इलाज नहीं करा सकता था। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच लाख का गोल्डन कार्ड जारी कर उन्हें काफी सहूलियत प्रदान की है। देश के गरीब गुरबे आशीर्वाद दे रहे हैं।
इस आरोप प्रत्यारोप के दौर में नरेन्द्र मोदी की सरकार गरीब विपक्षी दलों को करारा जवाब दे रही है। केन्द्र की सरकार और बिहार की सरकार गरीबों के हित में काम करती है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत काम किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था सीएए और एनआरसी लागू कर देश हित का काम कर रहे हैं।
पटना से विशाल की रिपोर्ट