द एचडी न्यूज डेस्क : सावन में बोल बम के जयकारे से इस बार नहीं गुंजेगी. बाबा गरीबनाथ की नगरी मुजफ्फरपुर में सावन से पहले यानी एक जुलाई से बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट बंद हो जाएगा. इस साल श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति ने महोत्सव और बाबा पर जलाभिषेक को पूरी तरह रद्द करने का फैसला लिया है.
कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की अवधि में गरीब नाथ मंदिर पूरी तरह बंद था. श्रद्धालुओं को मंदिर जाकर पूजा अर्चना और जलाभिषेक की अनुमति मंदिर न्यास समिति द्वारा नहीं दी गई थी. लेकिन अनलॉक-1.0 होने के बाद दूसरे मंदिरों की तरह मुजफ्फरपुर के गरीब नाथ मंदिर में भी सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरी सावधानियों का पालन कर पूजा अर्चना शुरू कर दी गई थी. अब एक बार फिर 1 जुलाई से पूरी तरह गरीब नाथ मंदिर को भक्तों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि, इस दौरान मंदिर का पट बंद होने के बाद भी पुजारी बाबा को भोग और आरती करते रहेंगे.
बता दें कि हर साल सावन शुरू होते ही मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार के मंत्री के हाथों श्रावणी महोत्सव का शुभारंभ किया जाता है. इसके बाद सावन के हर एक दिन उत्तर बिहार और नेपाल सहित अलग-अलग इलाकों से भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए गरीब नाथ मंदिर पहुंचते हैं. विशेष तौर पर सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को यहां जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.
मुजफ्फरपुर में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. अब तक 300 से अधिक मामले जिले में कोरोना संक्रमण के पाए जा चुके हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी तेजी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. गरीब नाथ मंदिर के आसपास के मोहल्लों में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.