रांची: दामोदर घाटी निगम ने झारखंड बिजली वितरण निगम से 5670 करोड़ रुपये का बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए दबाव बढ़ा दिया है। दामोदर घाटी निगम ने बिजली वितरण निगम को 30 जून तक बकाया भुगतान करने की चेतावनी दी है। भुगतान नहीं होने पर जुलाई माह से बिजली कटाैती की चेतावनी दी है। यह कटौती 18 घंटे तक हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो एक जुलाई से डीवीसी के कमांड क्षेत्र में आने वाले झारखंड के धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ और चतरा जिले अंधकार में डूब जाएंगे। कोरोना के इस संकट में जब लोगों का ज्यादा वक्त घरों में गुजर रहा है ऐसे में 18 घंटे बिजली की कटौती से परेशानी बढ़ जाएगी।