बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र में लॉक डाउन को शख्ती से पालन कराने के लिए गुरुवार को बीडीओ अजय कुमार ,सीओ कुमार नालिनीकांत,थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, विनोद पाल सहित पुलिस बल भगवानपुर ,बाजार, बनबारीपुर बाजार , हरिचक बाजार ,सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घूम धूम कर लोगों को समझाया और घर में ही रहने की सलाह दी समझाने के बाद भी नही मानने बाले लोगों पर पुलिस ने जमकर डंडा भी चलाया ,

जिससे लोग इधर उधर भागते नजर आए , पुलिस ने कईं लोगों को उठक बैठक भी कराया , बीडीओ ने कहा कि इस स्थिति में लोगों का घर से निकलना खतरा से खाली नही है ।जितना घर में रहेगें उतना सुरक्षित रहेंगें ,थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि वेवजह बाजार में नही धुमें नही तो पिटाई लगेगी और गाड़ी को भी सीज कर लिया जाएगा . कुल मिलाकर भगवनपुर पुलिस और प्रशाशन मुस्तेद दिखी । इन दिनों बीडीओ अजय कुमार थाना अध्यक्ष दीपक कुमार काफी सक्रिय दिख रहे हैं

रिपोर्ट- जीवेश तरुण