मुंगेर: राजस्थान में महिला के गले से सोने का लॉकेट लूट कर बड़े आराम से आरोपी मुंगेर के तारापुर में जलेबी बेच रहा था। जिसे शुक्रवार को राजस्थान पुलिस ने तारापुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। जिसे मेडिकल चेकअप और न्यायालय में उपस्थापन के बाद राजस्थान पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।
बताया जाता है कि राजस्थान के पाली जिला के रोहट थाना में 25 दिसंबर 2022 को साटेला गांव की एक महिला ने छिनतई का मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने कहा था कि मोटर साइकिल तीन बदमाश उसके गले से लॉकेट छीन कर फरार हो गया। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
लुटेरे के सहयोगी से पुलिस को मिली जानकारी
मामले में रोहट थाना पुलिस ने सीसीटीवी एवं तकनीकी अनुसंधान में हाल के दिनों में दो लूटेरा भवानी सिंह एवं किशोर को गिरफ्तार किया। जिससे राजस्थान पुलिस को अपने तीसरे साथी बबलू मेघवाल के बारे में बताया। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने राजस्थान पुलिस को बताया कि बबलू बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर में ठेला लगा कर राजस्थानी जिलेबी बेचने का काम पिछले छह माह से वहीं रहकर रहा है। जिसमें रोहट थाना के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार के नेतृत्व् में दो सदस्यीय टीम तारापुर पहुंची। जिसने तारापुर पुलिस के सहयोग से बबलू मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसका मेडिकल चेकअप और न्यायिक प्रक्रिया पुरी करने के बाद न्यायालय के आदेश पर राजस्थान पुलिस अपने साथ लेकर चली गयी।