मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मिठनपुर थाना क्षेत्र के तीन पोखरिया पोखर का जीर्णोद्धार हो रहा है। जिसमें पोखर के चारों तरफ रोड को बनाया गया था। कल देर रात हुई बारिश में बह गया। जिसके बाद मोहल्लें वासियों ने काम पर रोक लगवा दिया।
स्थानीय लोगों ने इसके बाद निर्माण कार्य को लेकर सवाल भी उठाया। गुणवत्ता नहीं होने को लेकर निर्माण कर रहे हुए उक्त ठेकेदार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जबतक इसका जवाब नहीं दिया जायेगा तब तक काम बंद रहेगा। सूचना के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची।
मोहल्ले वासियों ने कहा कि जब तक इसका जांच नहीं होगी तब तक काम नहीं करने देंगे। इस
मामले में स्थानीय लोग अमर कुमार ने कहा की यह मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन और हरियाली के तहत किया जा रहा है लेकिन भ्रष्टाचार के कारण अब यह निर्माण
भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई। इसकी जांच होनी चाहिए तभी काम करने दिया जायेगा।
बिहार डेस्क की रिपोर्ट