PATNA: आम आदमी पार्टी (आप), बिहार के चुनाव प्रभारी सह दिल्ली में बादली विधानसभा के विधायक अजेश यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री अपने दोस्तों एवं बड़े उद्योगपतियों का 10.72 लाख करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर गरीबों का हक छीन रही है।
कहा कि एक ओर देश की जनता गरीबी, महंगाई और भूखमरी का दंश झेल रही है वहीं दूसरी ओर केन्द्र की भाजपा सरकार देश की जनता के पैसों का इस्तेमाल विधायकों को खरीदने और चुनी हुई सरकारों को गिराने में लगा रही है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने मणिपुर में जदयू के 6 में से 5 विघायकों को खरीद कर भाजपा में शामिल करवाया है।
अजेश यादव कल पटना में आम आदमी पार्टी, पटना जोन के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार से ही किसी भी क्रांति की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बड़े बड़े उद्योगपतियों पर लगने वाले कॉर्परिट टैक्स को भी कम कर दिया है फलस्वरूप देश को करीब 5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।
अजेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ये पैसा हमारा और आपका पैसा है । देश के आम और गरीब लोगों की मेहनत से कमाया हुआ पैसा है । इस देश का गरीब से गरीब आदमी भी टैक्स देता है। जब कोई भिखारी भी बाजार से कुछ खरीद कर लाता है तो उस पर जीएसटी, एक्साईज और अन्य कई तरह के टैक्स देता है। सोचिए, आम आदमी कितनी मुश्किल से अपना खून पसीना एक करके टैक्स देता है और मोदी जी ने हमारे टैक्स के पैसों से दस लाख करोड़ रूपए के अपने दोस्तों के कर्ज माफ कर दिए और पाँच लाख करोड़ के उनके टैक्स माफ कर दिए।
चुनाव प्रभारी ने कहा कि अब जब भारत सरकार भारी घाटे में चली गयी तो आम जनता की खाने पीने की सारी चीजों पर टैक्स लगा दिया गया है और जब इससे भी जब घाटा पूरा नहीं हुआ तो आम आदमी को मिलने वाली सारी सरकारी सुविधाएं जैसे- फ्री शिक्षा,फ्री ईलाज, फ्री बिजली, फ्री बस, फ्री पानी आदि को बंद करने का एलान कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना जोन की प्रभारी उमा दफतुआर ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उमा दफतुआर ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटना जिला पूर्वी के प्रभारी श्रीवत्स पुरूषोत्त्म ने कहा कि मोदी जी कई बार अपने भाषणों में आम आदमी और गरीबो को मिलने वाली सुविधाओं को मुफ्त की रेवड़ी कहने लगे हैं जो कि जनता के साथ किया गया एक शर्मनाक मजाक है। उन्होंने कहा कि हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मोदी जी गरीबों से इतनी नफरत करते हैं।
इस अवसर पर पटना जिला पश्चिमी के प्रभारी सुनील यादव ने प्रघानमंत्री जी से यह मांग की है कि वो जिनके टैक्स और कर्ज माफ किये हैंa उनकी पूरी लिस्ट जारी करें तथा उनकी टैक्स और कर्जा माफी को रद्द करें और उनसे पूरे कर्ज और टैक्स की वसूली की जाए।
इस अवसर पर पार्टी के सारण जोन के प्रभारी सुशील सिंह, वैशाली जिला के प्रभारी मनोज साह, नालंदा जिला के प्रभारी सत्यशीव प्रभाकर, अरवल जिला के प्रभारी हीरालाल यादव, भागलपुर जोन के प्रभारी राकेश यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता बब्लु प्रकाश, प्रदेश कोषाध्यक्ष रिना श्रीवास्तव, प्रदेश प्रचार समिति के समन्वयक डा. पंकज गुप्ता, मगध जोन के प्रभारी डा. शशिकांत, मिथला जोन के प्रभारी मनोज कुमार, मुंगेर जोन के प्रभारी आर.एन. सिंह, शाहाबाद जोन के प्रभारी वी.पी.सिंह, ई. उमाशंकर प्रसाद, पटना पूर्वी के सह प्रभारी राहुल कुमार सिंह, बांकीपुर विधानसभा के सुनिल कुमार, युवा नेता गुड्ड सिंह, कंभरार विधानभा प्रभारी सुयेश ज्योति, पटना साहिब के प्रभारी मोहम्मद सलीम, अरविंद कुमार पंकज, महिला नेत्री रूपम झा, वरिष्ठ नेता विद्याभूषण, फतुहा विधानसभा के प्रभारी रितेश यादव, मोकामा के प्रभारी डा. रत्नाकर, युवा नेता हिमांशु पटेल, धनेश्व रनाम, नवलकिशोर शर्मा, बाढ़ प्रभारी रौशन सिंह, बख्तयारपुर प्रभारी संतोष यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट