नई दिल्ली : 22 मार्च 2022 से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया था. तब से लेकर बीते 16 दिनों में ये कंपनियां पेट्रोल डीजल के दामों में 10 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद चार नवंबर 2022 को पेट्रोल पर पांच रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाकर सरकार ने जो राहत दी थी वो तो पहले ही वापस ले चुकी है बल्कि उसके अलावा पांच रुपए पेट्रोल और महंगा हो चुका है तो डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर जो एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर आम लोगों के साथ ट्रांसपोर्ट सेक्टर को जो राहत दी थी उसे वापस ले लिया है.
दरअसल चार नवंबर को दिवाली के दिन मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में पांच रुपए और डीजल पर 10 रुपए की कटौती करने का ऐलान किया था. तब केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 31.80 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूलती थी. लेकिन एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटकर 27.90 रुपए और डीजल पर घटकर 21.80 रुपए रह गया.
बीते 16 दिनों में पेट्रोल डीजल के दामों में 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी आ चुकी है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है. लेकिन इस बढ़ोतरी का सिलसिला यहीं थमने वाला नहीं है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज के रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक सरकार तेल कंपनियों को पेट्रोल डीजल पर करीब 15 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का नुकसान हो रहा था. अभी तक 10 रुपए ही दाम बढ़े हैं यानि अभी पांच रुपए प्रति लीटर और दाम बढ़ाने जाने का आसार हैं.