PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां मरीज के परिजनों का गुस्सा फूटने के बाद पूरे अस्पताल को ही आग के हवाले कर दिया गया. दरअसल, यह पूरा मामला पटना के आलमगंज थाना इलाके के बिस्कोमान कॉलोनी श्री गंगाराम ट्रामा हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड का है. इस मामले के बारे में अस्पताल के प्रबंधक के भाई ने बताया कि पटना के बाढ़ की महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल में आई थी, जिसकी मौत हो गई.
महिला की मौत के बाद उसके परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और देखते ही देखते परिजनों ने अस्पताल में रिसेप्शन काउंटर और मेडिसिन विभाग में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाल कर अस्पताल में ही आग लगा दी. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे.
वहीं, अस्पताल धूं-धूं कर जलता रहा. आनन-फानन में इस पूरे मामले की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई , जिसके बाद फायर बिग्रेड की तीन छोटी गाड़ी और दो बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचते ही अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. वहीं, काफी मशक्कत के बाद अस्पताल में लगे आग पर काबू पाया गया.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट